अंतर्कलह से जूझ रही पंजाब कांग्रेस ! सिद्धू बोले- पार्टी चुनाव हार गई है लेकिन मरी नहीं

Navjot Singh Sidhu
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पार्टी हार गई है लेकिन मरी नहीं है। पंजाब में कांग्रेस रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। हम पंजाब में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे। आपको बता दें कि अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से नवजोत सिंह सिद्धू ने अभी तक मुलाकात नहीं की।

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पार्टी हार गई है लेकिन मरी नहीं है। आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस में नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्त के बाद से टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने साफ कर दिया कि मीटिंग कोई भी कर सकता है लेकिन मुद्दा पार्टी की मजबूती का होना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: भगवंत सरकार के एक महीने में क्रांति की जगह भ्रांति में बदलती दिखी पंजाब में आप की जीत 

दरअसल, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग मंगलवार को लुधियाना में पूर्व विधायकों से मुलाकात कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने पार्टी की मजबूती की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सभी को साथ में लेकर चलना होगा। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कोई भी मीटिंग करे, मुझे परेशानी नहीं है। इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू का बयान सामने आया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पार्टी हार गई है लेकिन मरी नहीं है। पंजाब में कांग्रेस रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। हम पंजाब में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे। राज्य में जवाबदेह हो सरकार।

इसे भी पढ़ें: पंजाब में 300 यूनिट फ्री बिजली पर बोले केजरीवाल- अन्य दलों की तरह झूठे वादे नहीं करती AAP, पूरा किया पहला वादा

आपको बता दें कि अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को जब पंजाब कांग्रेस का नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है तब से नवजोत सिंह सिद्धू ने उनसे मुलाकात नहीं की। इतना ही नहीं अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सोमवार को अमृतसर के कई पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी की। जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू शामिल नहीं हुए। हालांकि बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू उस वक्त समराला में थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़