पीआरसी मामले में हुई हिंसा में कांग्रेस ने निभाई ‘‘मास्टरमाइंड’’ की भूमिका: उपमुख्यमंत्री

congress-played-the-role-of-mastermind-in-the-violence-in-prc-case-deputy-chief-minister

छांगलांग और नामसाई जिले में छह गैर-आदिवासी तबकों को स्थाई नागरिकता प्रमाणपत्र (पीआरसी) देने के मामले में राज्य में हुई हिंसा में कांग्रेस ने ‘‘मास्टरमाइंड’’ की भूमिका निभाई।

ईटानगर। अरूणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मेन ने बुधवार को आरोप लगाया कि छांगलांग और नामसाई जिले में छह गैर-आदिवासी तबकों को स्थाई नागरिकता प्रमाणपत्र (पीआरसी) देने के मामले में राज्य में हुई हिंसा में कांग्रेस ने ‘‘मास्टरमाइंड’’ की भूमिका निभाई। गौरतलब है कि फरवरी में इस मसले पर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई और सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति का बहुत नुकसान हुआ था।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के कुशासन की वजह से अरुणाचल प्रदेश पिछड़ा रहा: पेमा खांडू

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पीआरसी एक सामाजिक मुद्दा है लेकिन कांग्रेस ने बढ़त पाने के लिए इसका राजनीतिकरण कर दिया जो कि काम नहीं आयेगा।’’ वह एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दावा किया,‘‘राज्य के लोगों को अब महसूस हो गया है कि हालात पैदा करने के पीछे कौन मास्टरमाइंड था।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया लेकिन कांग्रेस नेताओं की संपत्तियों में तोड़फोड़ नहीं हुई। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़