राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- जब भी बोलेंगे अपने मन की बात बोलेंगे

congress president rahul gandhi attack on pm modi

संविधान बचाओ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जब भी बोलेंग मन की ही बात बोलेंगे।

नयी दिल्ली। संविधान बचाओ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जब भी बोलेंगे मन की ही बात बोलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर देशभर में हो रहे बलात्कार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, पहले कहा था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन अब नया नारा है कि सिर्फ बेटी बचाओ। राहुल गांधी ने आगे कहा कि, बेटी बचाओ वो भी बीजेपी के नेताओं से बचाओ।

दलितों के साथ अत्याचार, बच्चियों का रेप, युवाओं से झूठ इसके अतिरिक्त सरकार कुछ नहीं कर रही है। जब कभी भी मोदी जी ने बात की तो सिर्फ और सिर्फ अपने मन की बात कहीं हैं। इसी के साथ इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि, 70 साल में कांग्रेस ने देश को संविधान दिया और संविधान की रक्षा की। हम बीजेपी द्वारा संविधान को झुठलाने नहीं देंगे। कांग्रेस पार्टी संविधान को बचाने का कैंपेन जोरो से चलाएगी। 

राहुल ने कहा कि बीजेपी के लोग जहा भी दलितों की आवाज दबाने का प्रयास करेगी, संविधान को तोड़ने का प्रयास करेगी वहां पर आपको कांग्रेस का झंडा दिखाई देगा। पीएम मोदी को सिर्फ मोदी में रुचि है न की देश में। 

यहां देखें पूरा वीडियो:

All the updates here:

अन्य न्यूज़