10 साल बाद मंदसौर का लहसुन खाएंगे चीन के लोग: राहुल गांधी

congress president rahul-gandhi-rally-in-mandsaur

मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं मगर सिर्फ अमीरों के लिए बैंक के दरवाजे खुले है।

मंदसौर। मंदसौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं मगर सिर्फ अमीरों के लिए बैंक के दरवाजे खुले है। अगर आने वाले चुनाव में हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले हिन्दुस्तान के किसानों की रक्षा और उनके परिवारों की रक्षा की जाएगी। हमें बताया गया मध्य प्रदेश के 1200 किसानों ने आत्महत्या की। 

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को किसानों की सुध ही नहीं हैं। इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि जैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी, दस दिन के भीतर ही किसानों का सारा क़र्ज़ माफ़ कर दिया जाएगा। मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जाँच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है। शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं। अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूँ। आज पीड़ित परिवारों के साथ कुछ पल बिताकर उनका दर्द बाँटने का प्रयास कर रहा हूं।

राहुल ने कहा कि मैं यहा पर आकर खोखले वादे नहीं करूंगा। मैं यह नहीं कहूगा कि आपके अकाउंट में 15 लाख रुपए आएंगे और न ही हम मन की बात करेंगे बल्कि हम आपके मन की बात करेंगे। मध्य प्रदेश के हर जिले में कुछ न कुछ उगाया जाता है हम सीधे आप लोगों को मंडी में पैसा देंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़