मुफ्त कोरोना वैक्सीन पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, कहा शिवराज कर रहे भगवान के समान जनता से छल

Congress raised questions on free corona vaccine
दिनेश शुक्ल । Oct 23 2020 12:17PM

कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता का कहना है कि जिस ट्वीट में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाने की बात लिखी थी उसे डिलीट कर दिया गया है। गुप्ता ने कहा कि आज आपने हर नागरिक को फ्री वैक्सीन देने का वादा करने वाले ट्वीट को डिलीट कर सिद्ध कर दिया है कि आपकी नियत साफ नहीं है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश के गरीबों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने इस पर आक्रामक रूख अपना लिया है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भेदभाव का आरोप लगाया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी रहे भूपेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए दो ट्वीट के स्क्रीन शॉट जारी किए है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा एक ट्वीट में मध्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाए जाने की बात लिखी है तो दूसरे ट्वीट में मध्य प्रदेश के हर एक गरीब प्रदेशवासी को कोरोना वैक्सीन मिलने की बात लिखी गई है।

 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया के सामने उनके समर्थक मंत्री ने कहा कमलनाथ की लाश जाती !

कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता का कहना है कि जिस ट्वीट में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाने की बात लिखी थी उसे डिलीट कर दिया गया है। गुप्ता ने कहा कि आज आपने हर नागरिक को फ्री वैक्सीन देने का वादा करने वाले ट्वीट को डिलीट कर सिद्ध कर दिया है कि आपकी नियत साफ नहीं है। आपने फिर दोबारा ट्वीट कर केवल गरीबों को फ्री वैक्सीन देने का वादा किया है।  इससे साफ है कि आप नागरिकों में भेद-भाव की राजनीति करते हैं। ऐसा मानते हैं कि मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग पर कोरोना का कोई खतरा नहीं है?  इसका सीधा अर्थ है, कि मध्य प्रदेश के लगभग तीन करोड़ नागरिक मुफ्त वैक्सीन से वंचित रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की क्या यही रीति और नीति है ? कल तक तो आपकी पार्टी नारा लगाती थी, 'सबका साथ सबका विकास' लेकिन अब तो आप बीमारी में सबका साथ कुछ का विकास कर रहे हैं। अब बीमारी में भी सबको साथ लेकर नहीं चलना चाहते हैं। मध्य प्रदेश जानना चाहता है कि आपकी पार्टी जब चुनावी दुकान सजाने के लिये बिहार में फ्री वैक्सीन बांटने का वादा कर रही है, तो क्या मध्य प्रदेश के नागरिकों ने कोई पाप किया है, आपको इसका जवाब तो देना होगा।

इसे भी पढ़ें: प्रदेश में कमलनाथ कांग्रेस, युवाओं के नेता नकुलनाथ बाकी कांग्रेस हो गई अनाथः शिवराज सिंह चौहान

वही भूपेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल का कि, मुख्यमंत्री जी यह तो बताएं कि क्या भारत की वैक्सीन सफल हो चुकी है ? कितने लोगों पर उसकी ट्राईल की गई है, उसका कितना उत्पादन कब तक उपलब्ध होगा? अभी से झूठे आश्वासन देकर मध्य प्रदेश की सीधी सादी और कोरोना से पीड़ित जनता को क्यों बहला रहे हैं? क्या आप झूठ बोलने की मशीन बन चुके हैं। जो हर जगह भ्रम और झूठ फैलाते फिर रहे है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़