पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को लेकर कांग्रेस का राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित

Rajya Sabha
अंकित सिंह । Mar 8 2021 10:27AM

कांग्रेस नेताओं की नारेबाजी से खफा राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि मैं पहले दिन कोई कठोर कार्रवाई नहीं करना चाहता, इसलिए सदन को चलने दें। वहीं, कांग्रेस लगातार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा की मांग कर रही है।

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों पर चर्चा करने की मांग को लेकर कांग्रेस के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई। नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 100 रुपये प्रति लीटर और 80 रुपये प्रति लीटर हैं। रसोई गैस की कीमतें भी बढ़ गई हैं। उत्पाद शुल्क / उपकर लगाकर 21 लाख करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं, क्योंकि इस पूरे देश में किसान पीड़ित हैं।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सदन में जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेस नेताओं की नारेबाजी से खफा राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि मैं पहले दिन कोई कठोर कार्रवाई नहीं करना चाहता, इसलिए सदन को चलने दें। वहीं, कांग्रेस लगातार पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा की मांग कर रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़