‘खाओ-पियो ऐश करो’ के मोड में है प्रदेश की खट्टर सरकार: कांग्रेस

Congress says ''Khao-Piyo Ash karo'' has come in state of Khattar

हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस ने यहां कहा है कि राज्य सरकार ‘खाओ-पियो ऐश करो मित्रो’ के मोड में आ गई है, क्योंकि इन्हें अहसास हो गया है कि अब वो सत्ता में फिर कभी नहीं आएंगे।

जींद। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस ने यहां कहा है कि राज्य सरकार ‘खाओ-पियो ऐश करो मित्रो’ के मोड में आ गई है, क्योंकि इन्हें अहसास हो गया है कि अब वो सत्ता में फिर कभी नहीं आएंगे। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हरियाणा के आवाम का पैसा देश विदेश में घूमने पर खर्च किया जा रहा है क्योंकि सरकार खाओ पीओ ऐश करो मित्रो के मोड में आ गयी है।

तंवर ने सरकार के चिंतन शिविर पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि चंडीगढ़ से दूर इस चिंतन शिविर में करोड़ों रुपये खर्च करने का कोई औचित्य नहीं था। इस चिंतन शिविर में सरकार 2030 में हरियाणा की तस्वीर कैसी होगी, इस पर चर्चा कर रही है। सरकार पहले यह बताए कि वह 2019 में प्रदेश को किस हालत में छोड़ेगी। प्रदेश के लोगों ने तो इस सरकार के तीन साल के कार्यकाल में केवल हिंसा ही देखी है। सरकार से हर वर्ग परेशान है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी ही सरकार पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन सरकार खुद अपनी पीठ थपथपा रही है।

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि राहुल पहले भी उनके नेता रहे हैं और अब तो वह पूरी कांग्रेस के नेता हो गए हैं। उनके अध्यक्ष बनने से युवाओं में नए उत्साह का संचार हुआ है । उनके नेतृत्व में कांग्रेस 2019 में जोरदार वापसी करेगी। हिमाचल व गुजरात चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से बेहतर होगा और गुजरात व हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। इससे पहले तंवर ने एक अन्य कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दलित समाज को अपने अधिकारों के लिए एकजुट होना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़