किसानों की मौत मामले में अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस का मौनव्रत

 Congress

कांग्रेस की राजस्थान इकाई की ओर से जयपुर के सिविल लाइंस फाटक पर आयोजित मौन व्रत में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जयपुर। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार को यहां मौन व्रत रखा। कांग्रेस की राजस्थान इकाई की ओर से जयपुर के सिविल लाइंस फाटक पर आयोजित मौन व्रत में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट पर कांग्रेस का पलटवार, कहा - पुरानी करतूत आती है सामने

कार्यक्रम के बाद डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भी केंद्रीय मंत्री मिश्रा को बर्खास्त नहीं किया है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक कांग्रेस पार्टी न्याय के लिए लड़ाई लड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: मानवाधिकार आयोग के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

उन्होंने कहा,‘‘ आज का यह मौन व्रत पूरे देश का मौनव्रत था जिसके जरिए कांग्रेस महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए केंद्र सरकार को यह संदेश देना चाहती है कि अब भी समय है संभल जाइए किसानों के खिलाफ लाए गए तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लीजिए व लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में केंद्रीय मंत्री मिश्रा को बर्खास्त कीजिए, उनके बेटे के साथ जितने भी मुल्जिम है उनको तुरंत गिरफ्तार कीजिए।’’ मौन व्रत में डोटासरा के साथ परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित अनेक मंत्री व विधायक भी शामिल हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़