Lok Sabha Polls: 'SC-ST और OBC का हक छीनकर मुस्लिमों को को देना चाहती है कांग्रेस', जेपी नड्डा का बड़ा वार

JP Nadda
ANI
अंकित सिंह । Apr 26 2024 12:02PM

नड्डा ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी से नफरत करती है और उनके घोषणापत्र में भी स्पष्टता दिखाई दे रही है। उन्होंने एक विशिष्ट समुदाय के प्रति उनके झुकाव के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने वो बयान ग़लती से नहीं दिया था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि सबसे पुरानी पार्टी का छिपा हुआ एजेंडा पिछड़े वर्गों और गरीबों के अधिकारों को छीनना और तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मुसलमानों को देना है। नड्डा ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस और इंडियी गठबंधन का छिपा हुआ एजेंडा एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकारों को छीनना और मुसलमानों को देना है। कांग्रेस का कहना है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election: आचार संहिता उल्लंघन को लेकर सख्त हुआ चुनाव आयोग, पीएम मोदी और राहुल गांधी से मांगा जवाब

नड्डा ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी से नफरत करती है और उनके घोषणापत्र में भी स्पष्टता दिखाई दे रही है। उन्होंने एक विशिष्ट समुदाय के प्रति उनके झुकाव के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने वो बयान ग़लती से नहीं दिया था। उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया क्योंकि अप्रैल 2009 में एक सवाल का जवाब देते हुए - मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान - वह अपने बयान पर कायम रहे और कहा कि अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुसलमानों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और देश के संसाधनों पर पहला अधिकार उनका होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Bihar: Bhagalpur में बोले JP Nadda, आज विकासवाद की हो रही राजनीति, INDI Alliance पर भी किया वार

पार्टी ने पूर्व पीएम की एक वीडियो क्लिप भी साझा की। भाजपा सुप्रीमो ने आगे दावा किया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने मुसलमानों को एससी और एसटी से भी बदतर स्थिति में दिखाने के लिए सच्चर समिति की रिपोर्ट के माध्यम से झूठे बयान दिए थे। उन्होंने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के जरिए गलत बयानबाजी की गई और कहा गया कि मुसलमानों की हालत दलितों से भी बदतर है. इसका मतलब है कि कांग्रेस पहले से ही मुसलमानों को एससी घोषित करने और उन्हें एससी आरक्षण की सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक आधार तैयार कर रही थी...कांग्रेस को एससी, एसटी और ओबीसी से नफरत है क्योंकि देश में अधिकांश आबादी उनमें शामिल है और यह कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़