खाली पड़े 22 लाख सरकारी पदों को कांग्रेस पार्टी एक साल में भर देगी: राहुल

congress-will-fill-22-lakh-government-vacant-posts-in-1-year-rahul

राहुल ने कहा, ‘‘10 लाख युवाओं को पंचायतों में रोजगार दिया जा सकता है। 10 लाख युवाओं को कांग्रेस पार्टी हिन्दुस्तान की पंचायतों में रोजगार देगी।’’ राहुल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की, यहां भीड़ में कोई है जिसको नरेन्द्र मोदी ने रोजगार दिया हो?’

अजमेर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को यहां कहा कि 22 लाख सरकारी पद खाली हैं, जिन्हें कांग्रेस पार्टी की सरकार एक साल में भर देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘‘मोदी जहां भी जाते हैं, झूठ बोलते हैं।’’ राजस्थान के एक दिन के दौरे पर आए राहुल यहां एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘आज हिन्दुस्तान में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, मगर 22 लाख सरकारी नौकरियां (पद) खाली हैं। मैं आपको इस मंच से गारंटी देता हूं कि एक साल के अंदर कांग्रेस पार्टी उन नौकरियों को भर देगी और आपके हवाले कर देगी।’’

इसे भी पढ़ें: हिंदुस्तान के लोगों के साथ चौकीदार ने अन्याय किया : राहुल गांधी

उन्होंने कहा, ‘‘10 लाख युवाओं को पंचायतों में रोजगार दिया जा सकता है। 10 लाख युवाओं को कांग्रेस पार्टी हिन्दुस्तान की पंचायतों में रोजगार देगी।’’ राहुल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की, यहां भीड़ में कोई है जिसको नरेन्द्र मोदी ने रोजगार दिया हो?’’ उन्होंने कहा कि ‘न्याय’ (न्यूनतम आय) योजना लाखों लोगों को रोजगार देगी लेकिन वहां नहीं रुकेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने भाषण में कहा, ‘‘आपको चुनना है... एक तरफ नरेन्द्र मोदी हैं, जो जहां भी जाते हैं झूठ बोलते हैं। एक के बाद एक। 15 लाख का झूठ, दो करोड युवाओं को रोजगार का झूठ, किसानों को सही दाम देने वाला झूठ।’’

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी 27 अप्रैल को अमेठी में दो चुनावी सभाएं करेंगे

 उन्होंने कहा, ‘‘वहीं, दूसरी तरफ सच्चाई है, तीन लाख साठ हजार रुपए की सच्चाई। किसान के कर्जा माफ करने वाली सच्चाई, किसान का बजट देने वाली सच्चाई। किसान को जेल में नहीं डालने वाली सच्चाई, महिलाओं को आरक्षण देने वाली सच्चाई, न्याय योजना की सच्चाई।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़