बंगाल के जलपाईगुड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ता की पीटकर हत्या

Congress worker
creative common

बुधवार रात पड़ोसियों के साथ किसी विवाद को लेकर माणिक रॉय को सरिया और डंडों से पीटा गया। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एक पुलिस दल ने बचाया और गंभीर हालत में जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया।

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी में बृहस्पतिवार कोकांग्रेस के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर पेड़ से बांधकर लोगों के एक समूह द्वारा पिटाई किये जाने के बाद मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बुधवार रात पड़ोसियों के साथ किसी विवाद को लेकर माणिक रॉय को सरिया और डंडों से पीटा गया। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एक पुलिस दल ने बचाया और गंभीर हालत में जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया।

रॉय की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। उनके परिवार के सदस्यों और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने दावा किया कि हमलावरों में से कुछ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के थे। घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

रॉय की पत्नी ने आरोप लगाया कि उन्हें कुछ समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़