ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयरबेस पर किए हमलों तक... पाकिस्तान के मुद्दे पर PM Modi और Donald Trump के बीच बातचीत | 10 Points Highlights

Modi and Donald Trump
ANI
रेनू तिवारी । Jun 18 2025 10:56AM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के साथ संघर्ष रोकने पर सहमति किसी मध्यस्थता या व्यापार समझौते की वजह से नहीं बनी थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के साथ संघर्ष रोकने पर सहमति किसी मध्यस्थता या व्यापार समझौते की वजह से नहीं बनी थी। कनाडा में यहां जी7 शिखर सम्मेलन के समापन के तुरंत बाद मोदी ने मंगलवार को ट्रंप से बात की। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि क्या वह कनाडा से लौटते वक्त अमेरिका आ सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए अमेरिका जाने में असमर्थता जतायी है। प्रधानमंत्री मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए ट्रंप को भारत आने का न्यौता दिया।

इसे भी पढ़ें: बागपत में विवाहिता होटल की छत से कूदकर फरार, प्रेमी को पुलिस के हवाले किया गया

पीएम मोदी-ट्रंप के बीच फोन कॉल की 10 बड़ी बातें

1- फोन कॉल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का विस्तृत ब्यौरा दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 22 अप्रैल के बाद भारत ने दुनिया को यह स्पष्ट कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगा।

2- पीएम मोदी ने बताया कि 6-7 मई की रात को भारत ने केवल पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले किए थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह ऑपरेशन सटीक, सीमित और गैर-बढ़ावा देने वाला था। भारत ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा था कि पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह के आक्रमण का कड़ा जवाब दिया जाएगा।

3- पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को "गोली का जवाब गोले से" वाला बयान भी दोहराया।

4- 9 मई को अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान की ओर से संभावित बड़े हमले की चेतावनी दी थी। जवाब में पीएम ने उन्हें स्पष्ट शब्दों में कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो भारत पाकिस्तान को और भी बड़ा जवाब देगा। 

5- इसी के अनुरूप भारत ने 9-10 मई की रात को जोरदार जवाबी हमला किया और पाकिस्तान की सेना को काफी नुकसान पहुंचाया। उसके सैन्य हवाई अड्डों को निष्क्रिय कर दिया गया। भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के कारण पाकिस्तान को भारत से सैन्य कार्रवाई रोकने का आग्रह करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के साथ लंच करने जा रहे पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर, भारत को मिला 'कूटनीतिक झटका', कांग्रेन ने उठाए पीएम मोदी पर सवाल

6- पीएम मोदी ने ट्रंप से साफ कहा कि पूरे घटनाक्रम के दौरान किसी भी बिंदु पर व्यापार चर्चा या अमेरिकी मध्यस्थता पर विचार नहीं किया गया। सैन्य कार्रवाई रोकने पर भारत और पाकिस्तान के बीच दोनों सेनाओं के मौजूदा चैनलों के माध्यम से सीधे चर्चा की गई और यह पाकिस्तान के अनुरोध पर किया गया था।

7- प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत ने कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं की है, इसे स्वीकार नहीं करता है और इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मुद्दे पर भारत में सर्वसम्मत राजनीतिक सहमति है।

8- ट्रंप ने प्रधानमंत्री द्वारा विस्तार से बताए गए बिंदुओं को समझा और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए समर्थन व्यक्त किया। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि भारत अब आतंकवाद को छद्म युद्ध के रूप में नहीं देखता है और भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।

9- राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या वह कनाडा से लौटने पर अमेरिका आ सकते हैं, पीएम ने पूर्व प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए असमर्थता जताई। दोनों नेताओं ने तय किया कि वे निकट भविष्य में मिलने की कोशिश करेंगे। दोनों नेताओं ने बढ़ते ईरान-इज़राइल संघर्ष पर भी चर्चा की और रूस-यूक्रेन युद्ध को हल करने में प्रत्यक्ष संवाद के महत्व पर सहमति व्यक्त की। 

10- पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रम्प को क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत आमंत्रित किया। निमंत्रण स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि वह भारत आने के लिए उत्साहित हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़