दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट, 871 नए मामले

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 24 2020 9:54AM
राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर घटकर 0.99 प्रतिशत रह गयी है। प्रशासन ने बुधवार को बताया कि आज लगातार तीसरे दिन शहर में 1,000 से कम नए मामले आए हैं।
नयी दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 871 नए मामले आए हैं जबकि 18 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर घटकर 0.99 प्रतिशत रह गयी है। प्रशासन ने बुधवार को बताया कि आज लगातार तीसरे दिन शहर में 1,000 से कम नए मामले आए हैं।
मंगलवार को 939 नए मामले आए थे जबकि सोमवार को 803 नए मामले आए थे। 17 अगस्त (787 मामले) के बाद नए मरीजों की यह सबसे कम संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 87,861 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 871 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 871 नए #COVID19 मामले और18 मौतें दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2020
कुल मामले 6,19,618 हो गए जिसमें 6,01,268 रिकवरी, 10,347 मौतें और 8,003 सक्रिय मामले शामिल हैं। pic.twitter.com/hb0PnjtrmZ
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़