दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमितों का आंकड़ा 22000 के पार

Delhi

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 556 हो गयी है जबकि अबतक इसके 22,132 मामले सामने आये हैं। सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामले 20,834 थे जबकि 523 मरीजों की मौत हो चुकी थी।

नयी दिल्ली, दो जून राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 1298 नये मरीज सामने आने के साथ ही मंगलवार को यहां इस महामारी के मामले बढ़कर 22000 के पार चले गये जबकि अबतक 556 मरीजों की जान जा चुकी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यहां इससे पहले 31 मई को एक दिन में सर्वाधिक 1295 नये मरीज सामने आये थे।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने जारी किया 'दिल्ली कोरोना' ऐप, संक्रमित मरीजों के लिए खाली बिस्तरों की मिलेगी जानकारी

मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 556 हो गयी है जबकि अबतक इसके 22,132 मामले सामने आये हैं। सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामले 20,834 थे जबकि 523 मरीजों की मौत हो चुकी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़