कोरोना वायरस: राजनयिकों समेत काबुल से भारत लौटे 31 भारतीय, पृथक केंद्र भेजे गए

Kabul

अधिकारी ने बताया कि इन्हें ‘काम एयर’ की उड़ान से काबुल से यहां लाया गया। उनका विमान दोपहर बाद दो बजकर 40 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।

नयी दिल्ली। अफगानिस्तान से राजनयिकों और आईटीबीपी कर्मियों समेत 31 भारतीयों को लेकर एक विशेष विमान सोमवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते इन यात्रियों को एक पृथक केंद्र भेज दिया गया। अधिकारियों ने पहले कहा था कि विमान में कुल 35 लोगों को लाया गया है। अधिकारी ने बताया कि इन्हें ‘काम एयर’ की उड़ान से काबुल से यहां लाया गया। उनका विमान दोपहर बाद दो बजकर 40 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “काबुल से आए विशेष विमान में 31 यात्री थे जिनमें चार राजनयिक, 26 आईटीबीपी कर्मी और एक नागरिक शामिल है।” उन्होंने कहा कि इनमें कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच के लिये नमूने लिये जाएंगे। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मुख्य दूतावास परिसर तथा हेरात, कंधार, जलालाबाद और मजार-ए-शरीफ स्थित चार वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा के लिये भारत-तिब्बत सीमा पुलिस को तैनात किया गया है। हवाई अड्डे पर ही यात्रियों के तापमान की जांच की गई तथा उन्हें दक्षिणपश्चिम दिल्ली के छावला इलाके में पृथक केंद्र भेज दिया गया। इस केंद्र में इटली के रोम से लाए गए 481 भारतीय मौजूद हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़