पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु में कोरोना वायरस केस ज्यादा, जानें राज्यों के कोविड केस अपडेट

Corona virus case more in West Bengal
रेनू तिवारी । May 27 2021 9:16AM

पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोविड-19 के 16,225 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,18,203 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 153 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 14,827 हो गई।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोविड-19 के 16,225 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,18,203 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 153 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 14,827 हो गई। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 1,23,377 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है तथा 11,79,999 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अभी तक कुल 1,21,21,940 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

इसे भी पढ़ें: हमारी मौजूदा सरकार को अलग तरह से प्रस्तुत करने के राजनीतिक प्रयास चल रहे हैं :जयशंकर 

असम में कोविड-19 के 5,699 नए मामले 

असम में कोविड-19 से 90 और लोगों की मौत के बाद राज्य में बुधवार तक मृतक संख्या बढ़कर 3,005 हो गई। वहीं, 5,699 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,86,870 हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अभी 52,884 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है तथा 3,29,634 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 85.21 प्रतिशत है। असम में अभी तक कुल 10,503,538 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कुल 39,33,884 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: बिहार भाजपा अध्यक्ष जायसवाल ने एलोपैथ चिकित्सा पद्धति वाली टिप्पणी को लेकर रामदेव की खिंचाई 

तमिलनाडु में कोविड-19 के 33,764 नए मामले आए 

 तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 33,764 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। राज्य की राजधानी में भी नए मामलों में कमी आई है। बुधवार को संक्रमण के 3,561 नए मामले आए, जबकि मंगलवार को 4,041 मामले आए थे। पश्चिमी तमिलनाडु के कोयंबटूर में आज सबसे अधिक 4,268 नए मामले आए। एक बुलेटिन के अनुसार, 475 लोगों की मौत के साथ, राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,815 हो गई। राज्य में पिछले कुछ दिनों से दैनिक मामलों में धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है। राज्य में मंगलवार को 34,285 मामले और सोमवार को 34,867 मामले आए थे। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 19,45,260 हो गई। पृथकवास में रहने वालों सहित उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 3,10,224 हो गई। बुलेटिन में कहा गया कि आज 29,717 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी देने के साथ राज्य में ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 16,13,221 हो गई।

इस बीच, चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के नेतृत्व वाली सरकार के ठोस प्रयासों, अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं, जनता की मदद और संपूर्ण लॉकडाउन की वजह से राज्य में संक्रमण में काफी गिरावट आई है। राज्य में 18 साल से अधिक उम्र की आबादी के लिए टीकाकरण अभियान की समीक्षा के बाद उन्होंने तिरुनेलवेली में संवाददाताओं से कहा, मुख्यमंत्री ने हमें उच्च संक्रमण वाले ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक ध्यान केंद्रित करने और राज्य के दूरदराज के हिस्सों में भी कोविड टीकाकरण अभियान चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य की पूरी आबादी का छह महीने में टीकाकरण हो जाएगा। इस बीच, मुख्यमंत्री स्टालिन ने तमिलनाडु राज्य उद्योग संवर्धन निगम लिमिटेड द्वारा आयातित 1,400 ऑक्सीजन सिलेंडरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिन्हें धर्मपुरी, शिवगंगा, रामनाथपुरम और थेनी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में वितरित किया जाएगा। 

बिहार में कोविड-19 के 2603 मामले

 बिहार में बुधवार को कोविड-19 के 2603 नए मामले आए तथा 99 और लोगों की मौत हो गयी। संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पटना एम्स के कोविड वार्ड में कार्यरत डॉक्टर प्रदीप कुमार सहित 99 और लोगों की मौत हो गयी। राज्य में अब तक 4845 लोगों की मौत हुई है और संक्रमित हुए लोगों की संख्या 6,98,329 है। एम्स, पटना के कोविड मामलों के प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि अस्पताल के कोविड वार्ड में कार्यरत डॉक्टर प्रदीप कुमार अपने वार्ड में मरीजों का इलाज करने के दौरान संक्रमित हो गए थे। उपचार के दौरान मंगलवार रात को आइसीयू में उन्होंने आखिरी साँस ली। युवा डॉक्टर की मौत से एम्स के डाक्टर, नर्स आदि सभी स्वास्थ्य कर्मी मर्माहत हैं। फैकल्टी एसोशियेशन एम्स पटना ने शोक व्यक्त करते हुए मांग की है कि प्रधान मंत्री बीमा योजना के तहत मृतक डॉक्टर के परिवार को 50 लाख की राशि जल्द से जल्द मुहैया करायी जाए। प्रदीप कुमार 32 साल के थे।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में पंद्रह, बेगूसराय एवं पश्चिम चंपारण में दस-दस, सारण में नौ तथा बाकी मरीजों की मौत अन्य जिलों में हुई। संक्रमण के सबसे ज्यादा 316 मामले पटना से आए हैं। बिहार में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित अन्य प्रमुख जिलों अररिया में 88, औरंगाबाद में 56, बेगूसराय में 177, भागलपुर में 50, दरभंगा में 117 मामले आए। राज्य में अब तक 6,62,491 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 6,641 मरीज स्वस्थ हुए। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 131916 नमूनों की जांच की गयी। बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,992 है। बिहार में बुधवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से उपर के कुल 65,112 लोगों ने टीके की खुराक ली। प्रदेश में अबतक 1,02,03,447 लोग टीका ले चुके हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़