बढ़ने लगे Corona Virus के मामले, महाराष्ट्र में 66, UP में 10 नए मामले, अबतक हुई 11 की मौत

covid screening
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 28 2025 10:42AM

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 66 मामले और उत्तर प्रदेश में 10 नए मामले सामने आए है। कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या अब देश में 11 हो गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस को लेकर तैयारियां भी स्वास्थ्य विभाग शुरू कर चुका है। कई राज्यों ने अस्पतालों को गाइडलाइन जारी की है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा होने लगा है। देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे है। कोरोना वायरस के मामले रोजाना सामने आ रहे है। भारत में बुधवार की सुबह तक कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1047 पर पहुंच गई है। 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 66 मामले और उत्तर प्रदेश में 10 नए मामले सामने आए है। कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या अब देश में 11 हो गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस को लेकर तैयारियां भी स्वास्थ्य विभाग शुरू कर चुका है। कई राज्यों ने अस्पतालों को गाइडलाइन जारी की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 26 मई तक के आंकड़े साझा कर बताया कि देश में 1010 एक्टिव मामले थे, जिनकी संख्या बढ़ चुकी है। महाराष्ट्र में 66 मामले देखने को मिले है। इनमें सबसे अधिक मामले मुंबई से 31 मामले आए है। वहीं कुल मामलों की संख्या 325 हो गई है। मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पतालोंको भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए है। अस्पतालों में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं बनी रहे इसकी तैयारी की जा रही है। मुंबई के जेजे अस्पताल में 15 बेड वाला आइसोलेशन वॉर्ड भी बना दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 36 एक्टिव मामले दर्ज हुए है। गाजियाबाद में भी कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अब अस्पतालों को भी एक्शन मोड में आने के निर्देश दिए गए है। कोरोना की कुल संख्या गाजियाबाद में 14 हो गई है। यहां अस्पताल में एक मरीज भर्ती है जबकि एक चार महीने का शिशु भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। राजस्थान में भी कोरोना की दस्तक हो गई है। बीते कुछ दिनों में यहां सात मामले दर्ज हुए है। एक नवजात भी कोरोना संक्रमण का शिकार हुआ है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़