कोरोना वायरस: केजरीवाल बोले- संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है

corona-virus-kejriwal-said-people-coming-in-contact-with-infected-patient-are-being-investigated
[email protected] । Mar 4 2020 3:08PM

मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के नगर निगम उन चार देशों से आने वाले पर्यटकों से संपर्क कर रहे हैं और उनकी जांच करवा रहे हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। शहर के होटलों और अतिथि गृहों में भी जांच की जा रही है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के मरीज के संपर्क में आने वाले 88 लोगों की जांच के सभी प्रयास जारी हैं। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए उनके नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। किसी को घबराने की जरुरत नहीं है। टास्क फोर्स में सभी संबंधित विभागों के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम हालात को लेकर चिंतित हैं लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है।’’

केजरीवाल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल और एलएनजेपी अस्पताल में दो लैब बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के नगर निगम उन चार देशों से आने वाले पर्यटकों से संपर्क कर रहे हैं और उनकी जांच करवा रहे हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। शहर के होटलों और अतिथि गृहों में भी जांच की जा रही है। केजरीवाल ने बताया कि आपात स्थिति के मद्देनजर 19 सरकारी और छह निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़