ओडिशा में कोरोना से अब तक 103 मरीजों की हुई मौत, संक्रमण के 647 नए मामले दर्ज

Covid

एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 647 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,757 हो गई।

भुवनेश्वर। ओडिशा में खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 103 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नए 647 मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,757 हो गई। संक्रमण की वजह से छह लोगों की मौत छह जिलों में हुई है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए ओडिशा में प्लाज्मा थेरेपी शुरू 

वहीं 647 नए मामलों में से 431 मामले पृथकवास केंद्र से सामने आए हैं जबकि 216 मोहल्लों से सामने आए। गंजाम में संक्रमण के सबसे ज्यादा 225 नए मामले सामने आए। वहीं कटक में 84 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में फिलहाल 5,715 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक 12,909 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़