Coronavirus Updates | 24 घंटे में 1,41,986 नए मामले दर्ज, दिल्ली-मुबंई- बंगाल में हो रहा है कोरोना विस्फोट

Coronavirus
रेनू तिवारी । Jan 8 2022 9:35AM

भारत में कोरोना वायरस का विस्फोट जारी है। लगातार तीसरे दिल एक लाख से ज्यादा मामले आये हैं। 8 जनवरी को भारत में 1,41,986 नए मामले दर्ज हुए हैं जो कल की तुलना में 21.3 प्रतिशत अधिक है। यह कुल केसलोएड को 3,53,68,372 तक लाता है।

भारत में कोरोना वायरस का विस्फोट जारी है। लगातार तीसरे दिल एक लाख से ज्यादा मामले आये हैं। 8 जनवरी को  भारत में 1,41,986 नए मामले दर्ज हुए हैं जो कल की तुलना में 21.3 प्रतिशत अधिक है। यह कुल केसलोएड को 3,53,68,372 तक लाता है। देश में पिछले 24 घंटों में 285 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,83,463 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज आंधी के साथ तेज बारिश, हवा की गुणवत्ता में सुधार

शीर्ष पांच राज्य जिन्होंने अधिकतम मामले दर्ज किए हैं, उनमें महाराष्ट्र में 40,925 मामले हैं, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 18,213 मामले, दिल्ली में 17,335 मामले, तमिलनाडु में 8,981 मामले और कर्नाटक में 8,449 मामले हैं। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में 3,748 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, अजय चौटाला को भी हुआ संक्रमण

एनआईटी वारंगल के कम से कम नौ छात्रों और दो संकाय सदस्यों ने शुक्रवार को कोविड का परीक्षण किया। लगभग 300 छात्र हाल ही में छुट्टी से लौटे थे, जिनमें से नौ एम टेक छात्रों ने अब तक कोविड का परीक्षण किया। उन सभी पॉजिटिव लोगों को टीके की दोनों डोज मिल चुकी हैं। कुछ छात्रों में लक्षण दिखने के बाद एनआईटी-वारंगल प्रशासन ने आरएटी किया। सभी छात्र अब अपने हॉस्टल में आइसोलेट हैं। 

दुनिया भर में दर्ज किए गए कोविड -19 मामलों की कुल संख्या शुक्रवार को 300 मिलियन से अधिक हो गई, ओमिक्रॉन संस्करण के तेजी से फैलने के साथ पिछले सप्ताह में दर्जनों देशों में नए संक्रमण रिकॉर्ड स्थापित हुए। पिछले सात दिनों में, 34 देशों ने महामारी की शुरुआत के बाद से अपने सबसे अधिक साप्ताहिक मामले दर्ज किए हैं, जिनमें यूरोप के 18 देश और अफ्रीका के सात देश शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़