देश के मशहूर ज्योतिष ने की भविष्यवाणी, PM मोदी 2024 में भी दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगे।

NARENDRA MODI

देश के एक ज्योतिषज्ञ हैं इनका नाम है के रंगचारी। इन्होंने भविष्यवाणी करते हुए दावा किया है कि अगले चुनाव मोदी के जीतने के संभावना ज्यादा है। भारतीय लोक प्रशासन संस्थान में चल रहे विज्ञान परिषद के दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, ज्योतिष गणना के मुताबिक मोदी के 2024 में प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की।

एक तरफ जहां मोदी सरकार किसान आंदोलन, कोरोना वायरस, देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था की खराब हुई हालत जैसे तमाम मुद्दों को विपक्ष के निशाने पर है। केंद्र सरकार की लोकप्रियता में भी गिरावट आई है, और विपक्ष भी 2024 में मोदी को सत्ता से बेदखल करने के लिये कोशिशें कर रहा है। ऐसे समय में एक भविष्यवाणी की गई है कि मोदी फिर से दिल्ली की गद्दी को जीतेंगे।

 

क्या है भविष्यवाणी

देश के एक ज्योतिषज्ञ हैं इनका नाम है के रंगचारी।  इन्होंने भविष्यवाणी करते हुए  दावा किया है कि अगले चुनाव मोदी के जीतने के संभावना ज्यादा है। भारतीय लोक प्रशासन संस्थान में चल रहे विज्ञान परिषद के दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, ज्योतिष  गणना के मुताबिक मोदी के 2024 में प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की। उन्होंने यह बात प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और मोदी के कुंडली के व्यापक शोध के बाद कही। उन्होंने कहा जिनकी कुंडली में छटे घर का स्वामी ग्रह उच्च होने के साथ दश्मेष व लग्नेश के साथ त्रिकोण में था। उन प्रधानमंत्रीयों ने अपना कार्यकाल बेहतर ढंग से पूरा किया। और जिनकी कुंडली मे ये गुण नहीं थे उनकी सरकार अल्पमत में आ गई। उन्होंने इसके लिये इन्द्र कुमार गुजराल और एचडी देवोगोड़ा सरकार का हवाला दिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़