Rajasthan News । कुएं में गिरने से महिला की मौत, बचाने उतरा पति भी डूबा

Dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि कल्याणपुरा गांव में खेत पर रखवाली करने वाले कैलाश बंजारा की पत्नी सुगना पैर फिसल जाने से रविवार को कुएं में गिर गयी, जिसे बचाने के लिये वह भी कुएं में कूद गया।

जयपुर । राजस्थान के शाहपुरा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने से एक युगल की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कल्याणपुरा गांव में खेत पर रखवाली करने वाले कैलाश बंजारा की पत्नी सुगना पैर फिसल जाने से रविवार को कुएं में गिर गयी, जिसे बचाने के लिये वह भी कुएं में कूद गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों की डूबने से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और इस संबंध में अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मृग दर्ज कर जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़