कोर्ट का बड़ा फैसला: लाल किला विस्फोट के 4 आरोपी 10 दिन NIA की हिरासत में, जांच तेज

Red Fort blast accused
ANI
अंकित सिंह । Nov 29 2025 6:32PM

दिल्ली लाल किला विस्फोट मामले में एनआईए ने चार और मुख्य आरोपियों, डॉ. मुजम्मिल गनई, डॉ. अदील राठेर, डॉ. शाहीन सईद और मुफ्ती इरफान अहमद वागे को गिरफ्तार कर 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है, जिससे गिरफ्तारियों की कुल संख्या छह हो गई है। इस ताजा गिरफ्तारी से लाल किले विस्फोट में शामिल आतंकी साजिश के तार और गहरे होने की आशंका है, एनआईए मामले की तह तक पहुँचने के लिए पूछताछ कर रही है।

पटियाला हाउस कोर्ट स्थित राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने शनिवार को दिल्ली विस्फोट मामले में पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) निवासी डॉ. मुजम्मिल शकील गनई, अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) निवासी डॉ. अदील अहमद राथर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) निवासी डॉ. शाहीन सईद और शोपियां (जम्मू-कश्मीर) निवासी मुफ्ती इरफान अहमद वागे की एनआईए हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ा दी।

एनआईए हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद आज उन्हें अदालत में पेश किया गया।

इसे भी पढ़ें: Delhi Blast Probe | दिल्ली ब्लास्ट की परतें खुल रहीं, संदिग्ध मुजम्मिल के फरीदाबाद में बने थे दो और ठिकाने, NIA की जांच तेज

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (विशेष एनआईए न्यायाधीश) अंजू बजाज चंदना ने बंद कमरे में हुई सुनवाई में आरोपियों की एनआईए हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ा दी। एनआईए ने दिल्ली विस्फोट मामले की जाँच और इसमें उनकी भूमिका का पता लगाने के लिए आरोपियों की और रिमांड मांगी थी। सूत्रों के अनुसार, कुछ कानूनी आवश्यकताओं के संबंध में तीन अन्य आरोपियों को भी अदालत में पेश किया गया।

एनआईए ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि उसने 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए विस्फोट में शामिल चार और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिससे इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या छह हो गई है। एजेंसी ने बताया था कि चारों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट के जिला सत्र न्यायाधीश के पेशी आदेश पर एनआईए ने श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर से हिरासत में लिया था।

इसे भी पढ़ें: शोपियां में जमात-ए-इस्लामी के ठिकानों पर बड़ा सर्च ऑपरेशन, UAPA के तहत कार्रवाई

एनआईए ने यह भी कहा कि उसने पहले दो अन्य आरोपियों - आमिर राशिद अली, जिसके नाम पर विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार पंजीकृत थी, और जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश, जिसने घातक हमले में शामिल आतंकवादी को तकनीकी सहायता प्रदान की थी, को गिरफ्तार किया था। मामले में पूरी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करने के एनआईए के प्रयासों के तहत उनसे पूछताछ जारी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़