अदालत ने भाजपा विधायकों की याचिका संबंधी हिमाचल प्रदेश सरकार की अर्जी खारिज की

Himachal Pradesh Court
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सरकार ने कहा था कि याचिका भले ही 12 विधायकों ने दायर की, लेकिन केवल सतपाल सिंह सत्ती ने हलफनामा दायर किया, जबकि 11 अन्य ने कोई हलफनामा दायर नहीं किया और इस तरह याचिका में दोष है और यह सुनवाई योग्य नहीं है।

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार की उस अर्जी को मंगलवार को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि उपमुख्यमंत्री और छह मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्ति को चुनौती देने वाली 12 भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) विधायकों की याचिका सुनवाई योग्य नहीं है।

सरकार ने कहा था कि याचिका भले ही 12 विधायकों ने दायर की, लेकिन केवल सतपाल सिंह सत्ती ने हलफनामा दायर किया, जबकि 11 अन्य ने कोई हलफनामा दायर नहीं किया और इस तरह याचिका में दोष है और यह सुनवाई योग्य नहीं है।

न्यायमूर्ति विवेक ठाकुर और न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी की खंडपीठ ने अर्जी खारिज करते हुए कहा कि उसकी राय है कि मामले में कोई खामी नहीं है, जैसा कि आरोप लगाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़