तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 1,445 नए मामले, 6 और मरीजों ने तोड़ा दम
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31 2020 10:44AM
बुलेटिन में बताया गया कि अभी राज्य में 18,409 लोगों का इलाज चल रहा है और 30 अक्टूबर को 41,243 नमूनों की जांच हुई।
हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 1,445 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.38 लाख हो गई। वहीं छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,336 हो गई। शनिवार को 30 अक्टूबर के रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए एक सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 286 नए मामले सामने आए हैं। मेडकल मल्काजगिरि में 122, रांगारेड्डी में 107 मामले सामने आए हैं।
इसे भी पढ़ें: सीरो सर्वे में हुआ खुलासा, भुवनेश्वर की 50 फीसदी आबादी में कोरोना एंटीबॉडी हुई विकसित
बुलेटिन में बताया गया कि अभी राज्य में 18,409 लोगों का इलाज चल रहा है और 30 अक्टूबर को 41,243 नमूनों की जांच हुई। बुलेटिन में बताया गया कि अब तक 42.81 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.56 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 91.72 फीसदी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़