गोवा में नया शैक्षिक सत्र 15 अगस्त तक शुरू होने की थी उम्मीद, अब सितंबर में हो सकता है शुरू

academic session

गोवा के शिक्षा निदेशक संतोष अमोनकर ने कहा, ‘‘ राज्य में कोविड-19 की स्थिति देखते हुए ऐसा होता नहीं दिख रहा। हम उम्मीद कर रहे हैं कि कम से कम सितम्बर तक हम राज्य में स्कूल खोल पाएंगे।’’

पणजी। गोवा के शिक्षा निदेशक संतोष अमोनकर ने कहा कि राज्य में नया शैक्षिक सत्र इस साल सितम्बर से शुरू हो सकता है। गोवा में नया शैक्षिक सत्र आमतौर पर जून के प्रथम सप्ताह में शुरू होता है, लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के चलते यह अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। राज्य शिक्षा विभाग को 2020-21 शैक्षिक सत्र के 15 अगस्त तक शुरू हो जाने की उम्मीद थी। अमोनकर ने कहा, ‘‘ राज्य में कोविड-19 की स्थिति देखते हुए ऐसा होता नहीं दिख रहा। हम उम्मीद कर रहे हैं कि कम से कम सितम्बर तक हम राज्य में स्कूल खोल पाएंगे।’’ 

इसे भी पढ़ें: गोवा में 10 अगस्त तक लागू हुआ 'जनता कर्फ्यू', सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिये आवाजाही पर पाबंदी 

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हम स्कूल खोलते भी हैं तो पहले उच्च कक्षाओं जैसे बारहवीं के छात्रों को बुलाया जाएगा, क्योंकि बड़े बच्चे सामाजिक दूरी पर अमल और दिशा-निर्देशों का पालन करने में सक्षम होंगे।’’ अमोनकर ने कहा कि स्कूलों से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने को कह दिया गया है लेकिन सभी छात्रों की आधुनिक उपकरणों तक पहुंच ना होने के कारण कम ही छात्र ऐसी कक्षाओं में शामिल हो पा रहे हैं। शिक्षकों से ऐसे छात्रों की मदद करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि ‘गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन’ ने नए शैक्षिक सत्र में पाठ्यक्रम 28 से 30 प्रतिशत कम करने का फैसला भी किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़