गोवा में 10 अगस्त तक लागू हुआ 'जनता कर्फ्यू', सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिये आवाजाही पर पाबंदी

goa

गोवा में सरकार ने 10 अगस्त तक रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक जनता कर्फ्यू की घोषणा की है। इसके अलावा 17,18 और 19 जुलाई को लॉकडाउन लागू रहेगा।

पणजी। गोवा में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये लागू जनता कर्फ्यू के दौरान बृहस्पतिवार को रात आठ बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। राज्य सरकार ने 10 अगस्त तक रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक जनता कर्फ्यू की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गोवा सरकार ने कॉलेजों में शुरू किए ऑनलाइन दाखिले

इसके अलावा 17,18 और 19 जुलाई को लॉकडाउन लागू रहेगा। जनता कर्फ्यू के दौरान सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिये आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। गोवा में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या 3108 हो गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़