कोरोना वायरस: झारखंड में संक्रमण के 1,490 नए मामले सामने आए, नौ और लोगों की मौत

Covid Cases
प्रतिरूप फोटो

राज्य में कुल 1,490 नए मामले सामने आए और इस दौरान नौ और लोगों की मौत भी हो गयी। रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में अभी तक कुल 4,23,328 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 4,02,222 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

रांची|  झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,490 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर मंगलवार को 4,23,328 हो गई तथा नौ लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संसख्या बढ़कर 5,282 हो गई।

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार रात जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राजधानी रांची में 249, पूर्वी सिंहभूम में 202, दुमका में 179 और सिमडेगा में 303 लोग संक्रमित मिले।

राज्य में कुल 1,490 नए मामले सामने आए और इस दौरान नौ और लोगों की मौत भी हो गयी। रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में अभी तक कुल 4,23,328 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 4,02,222 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

मंगलवार को जिन नौ लोगों की मौत हुई, उनमें से रांची और पूर्वी सिंहभूम में तीन-तीन तथा देवघर, सरायकेला एवं पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक संक्रमित शामिल था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़