45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का 01अप्रैल से कोविड वैक्सीनेशन

Covid vaccination
दिनेश शुक्ल । Mar 25 2021 11:30PM

इस आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिये को-मोर्विड प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। अधिकारियों से कहा गया है कि जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण 01 अप्रैल, 2021 से करना शुरू करें।

भोपाल। मध्य प्रदेश में 01 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन किए जाने का निर्णय किया गया है। वैक्सीनेशन के अगले चरण में अब 01 अप्रैल, 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। इस संबंध में आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के लिये समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला टीकाकरण अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

 

इसे भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में 56 नहीं 36 घंटे का लॉकडाउन, आपदा प्रबंधन की बैठक में लिया गया निर्णय

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण अभियान दूसरे चरण में 01 मार्च से 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के को-मोर्विड नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। केन्द्र सरकार से हाल ही में प्राप्त निर्देशों के अनुसार अब 01 अप्रैल, 2021 से प्रदेश के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जाना है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना के 1885 नये मामले, 09 लोगों की मौत

इस आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिये को-मोर्विड प्रमाण-पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। अधिकारियों से कहा गया है कि जिले के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण 01 अप्रैल, 2021 से करना शुरू करें। इसके लिये सभी आवश्यक तैयारियाँ समय पर कर ली जायें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़