Cow Smuggling: भाजपा नेता का मवेशियों की तस्करी रोकने का दावा, टीएमसी ने आरोप खारिज किया

Cow Smuggling
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पॉल ने ट्वीट कर दावा किया कि उन्होंने आसनसोल से कोलकाता आते वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर गायों से भरे ट्रक को रुकवाया था। भाजपा विधायक ने आरोप लगाया, ‘‘गायों से भरे ट्रक को रुकवाया और कागजात मांगे, लेकिन कुछ नहीं मिला गौ तस्करी जोरशोर से चल रही है।

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने दावा किया कि उन्होंने सीमा पार मवेशियों की तस्करी करने का प्रयास नाकाम कर दिया है और नौ गायों को छुड़ाया है। पॉल ने ट्वीट कर दावा किया कि उन्होंने आसनसोल से कोलकाता आते वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर गायों से भरे ट्रक को रुकवाया था। भाजपा विधायक ने आरोप लगाया, ‘‘गायों से भरे ट्रक को रुकवाया और कागजात मांगे, लेकिन कुछ नहीं मिला गौ तस्करी जोरशोर से चल रही है।’’ फैशन डिजाइनर से नेता बनीं पॉल ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रक में बैठे लोगों ने उन्हें बताया कि ‘‘तस्करी’’ के लिए पुलिस को घूस दी थी।

इसे भी पढ़ें: Sonia Gandhi का सवाल, चीनी घुसपैठ पर जवाब क्यों नहीं दे रही सरकार, मोदी के मंत्री का पलटवार

पॉल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता कुनाल घोष ने कहा, ‘‘गायों को मैटाडोर और ट्रक जैसे वाहनों से राज्य के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक ले जाया जाता है। इसमें कुछ भी नया नहीं है। भाजपा विधायक का मवेशी तस्करी का पहलू तलाशने की कोशिश करना कुछ नहीं, बल्कि इस मामले का राजनीतिकरण करने की कवायद है।’’ बाद में पत्रकारों से बातचीत में पॉल ने कहा कि ट्रक के चालकों ने कबूल किया था कि मवेशियों को भारत-बांग्लादेश सीमा पर ले जाया जा रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़