केरल में नाबालिग का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में माकपा पदाधिकारी गिरफ्तार

assault
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

संरक्षण अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने बताया कि शाजी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुडुनगरम जिले के एक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के शाखा सचिव को 10वीं कक्षा की एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 30 सितंबर को हुई, जब लड़की आरोपी एन शाजी की दुकान पर गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद लड़की और उसके माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुडुनगरम पुलिस ने एक अक्टूबर को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने बताया कि शाजी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद, माकपा ने शाजी को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़