चार सप्ताह से ठप्प पड़ी है सीमापार बस सेवा, लोग परेशान

Cross-LoC bus services remain suspended for 4th week
[email protected] । Jul 31 2017 5:32PM

संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण सीमा पर तनाव के चलते जम्मू कश्मीर में पुंछ-रावलकोट रोड और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के बीच चलने वाली सीमा पार बस सेवा लगातार चार सप्ताह से ठप्प पड़ी हुयी है।

जम्मू। पाकिस्तान द्वारा किये जाने वाले संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण सीमा पर तनाव के चलते जम्मू कश्मीर में पुंछ-रावलकोट रोड और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बीच चलने वाली सीमा पार बस सेवा लगातार चार सप्ताह से ठप्प पड़ी हुयी है। पीओके के कुल 106 निवासी पैगाम-ए-अमन बस सेवा से यात्रा कर राज्य में अपने परिजनों से मिलने के लिए आए थे जो पिछले तीन सप्ताह से यहां फंसे पड़े हैं।

एलओसी व्यापार पुंछ के अभिरक्षक मोहम्मद तनवीर ने बताया, ‘‘आज लगातार चौथे सप्ताह सीमा पार बस सेवा ठप्प पड़ी है।’’ पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी और गोलीबारी के बाद 10 जून को सीमा पार बस सेवा बंद कर दिया गया। पुंछ सेक्टर में 21 जुलाई से पाकिस्तानी जवानों ने गोलीबारी या गोलाबारी नहीं की है। पिछले सप्ताह पीओके से यात्रा करने वालों ने पुंछ शहर में दोनों तरफ से सीमापार बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर एक प्रदर्शन किया था ताकि वे पीओके स्थित अपने घरों को लौट सकें। अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुये यात्रियों को अभी अपने रिश्तेदारों के साथ रहने की अनुमति दी गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़