Srinagar में CRPF ने किया जश्न-ए-चिल्लई-कलां का आयोजन, बड़ी संख्या में युवाओं ने लिया भाग

kashmiri students
Prabhasakshi

सीआरपीएफ के आयोजन का मकसद कश्मीर में युवाओं की प्रतिभा को निखारना और उन्हें बड़े मंच और अवसर उपलब्ध कराना है। आयोजन की सफलता इसी से मापी जा सकती है कि विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।

श्रीनगर में सीआरपीएफ की ओर से कश्मीरी युवाओं के लिए 'जश्न-ए-चिल्लई कलां' कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके तहत वाद-विवाद, पेंटिंग और गायन प्रतियोगिताएं कराई गयीं। सीआरपीएफ के इस आयोजन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में कश्मीरी युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया। कार्यक्रम के दौरान कश्मीरी युवाओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में उत्साह से भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा और हुनर से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारियों और वहां उपस्थित शिक्षकों तथा स्थानीय लोगों ने भी युवाओं का उत्साह वर्धन किया।

इसे भी पढ़ें: Rajouri Terror Attack ने जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद समाप्त होने के मोदी सरकार के दावों की पोल खोली

सीआरपीएफ के इस आयोजन का मकसद कश्मीर में युवाओं की प्रतिभा को निखारना और उन्हें बड़े मंच और अवसर उपलब्ध कराना है। इस आयोजन की सफलता इसी से मापी जा सकती है कि विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के दौरान छात्रों का उत्साह देखने लायक था। गायन प्रतियोगिता में भी देशभक्ति से लेकर सूफी संगीत की विधाओं में गायकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़