कोरोना संकट पर दो अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

congress working committee

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बृहस्पतिवार (दो अप्रैल) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस के संकट से मामलों में समन्वय स्थापित करने के मकसद से केंद्रीय नियंत्रण कक्ष बनाया है। यह नियंत्रण कक्ष वेणुगोपाल की निगरानी में काम करेगा।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण पैदा हुए हालात पर विचार करने के लिए आगामी दो अप्रैल को अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है जो वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बृहस्पतिवार (दो अप्रैल) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस के संकट से मामलों में समन्वय स्थापित करने के मकसद से केंद्रीय नियंत्रण कक्ष बनाया है। यह नियंत्रण कक्ष वेणुगोपाल की निगरानी में काम करेगा। 

इसे भी पढ़ें: क्या 21 दिन के लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा ? सरकार ने दिया ये जवाब 

कांग्रेस सांसद राजीव सातव, दिल्ली विधानसभा के पूर्व सदस्य देवेंद्र यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनीष चतरथ को इस नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। वेणुगोपाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटियां कोरोना वायरस, चिकित्सा तैयारियों और पार्टी एवं विभिन्न एजेंसियों की ओर से किए जा रहे राहत कार्यों को लेकर नियमित तौर पर इस नियंत्रण कक्ष को अवगत कराएंगी।

इसे भी देखें: Lockdown 21 दिनों से आगे नहीं बढ़ेगा, 5 Star Hotels में रहेंगे Doctor 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़