IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली से छीनी Orange cap, जसप्रीत बुमराह के सिर सजी पर्पल कैप

IPL 2024
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 2 2024 2:05PM

ऑरेज कैप अभी तक विराट कोहली के नाम थी लेकिन अब ये कैप चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ सिर पर सज गई है। फिलहाल अभी तक ये है कि ये ऑरेंज कैप किसी भारतीय के सिर पर ही सजी है ना कि किसी विदेशी खिलाड़ी।

आईपीएल के सीजन 17 में ऑरेज कैप अभी तक विराट कोहली के नाम थी लेकिन अब ये कैप चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ सिर पर सज गई है। फिलहाल अभी तक ये है कि ये ऑरेंज कैप किसी भारतीय के सिर पर ही सजी है ना कि किसी विदेशी खिलाड़ी। वहीं पर्पल कैप अभी भी जसप्रीत बुमराह के पास है। उसे उनसे छीनने में हर कोई पीछे है। 

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप अब रुतुराज गायकवाड़ के सिर पर है। विराट कोहली लंबे समय से  इस कैप को अपने सिर पर सजाए हुए थे, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ ने बुधवार को एक और अर्धशतकी जड़ा और वे इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। विराट ने 500 रन बनाए हैं, जबकि रुतुराज ने 509 रन बना दिए हैं। ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन हैं, जो गुजरात टाइटंस के लिए 10 मैचों में 418 रन बना चुके हैं। केएल राहुल 406 रनों  के साथ चौथे पायदान पर हैं। वहीं, ऋषभ पंत ने अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए 398 रन बनाए हैं।  

 खिलाड़ी  मैच  रन  औसत स्ट्राइक रेट 
 रुतुराज गायकवाड़ 10 509 63.62 146.69
विराट कोहली 10 500 71.43 147.49
 साई सुदर्शन 10 41846.44  135.71
 केएल राहुल 10 406 40.60 142.96
 ऋषभ पंत 11 398 44.22 158.57

 

  आईपीएल 2024 की पर्पल कैप अभी भी जसप्रीत बुमराह के सिर पर सजी हुई है। उम्मीद की जा रही थी कि हर्षल पटेल या मुस्तफिजुर रहमान एक विकेट लेकर उनसे आगे  निकल सकते हैं। लेकिन सीएसके वर्सेस पीबीकेएस मैच में ये खिलाड़ी खाली हाथ लौटे। ऐसे में बुमराह अभी भी नंबर वन गेंदबाज इस सीजन के हैं। बुमराह के बाद चेन्नई के मुस्तफिजुर रहमान और पंजाब किंग्स के पेसर हर्षल पटेल हैं, जो 14-14 विकेट ले चुके हैं। चौथे नंबर पर मथीशा पथिराना हैं, जो पंजाब के खिलाफ नहीं खेले। वे 13 विकेट 6 मैचों में झटक चुके हैं। इतने ही विकेट SRH के पेसर टी नटराजन ने चटकाए हैं। 

 

 खिलाड़ी         मैच      विकेट     औसत   
 जसप्रीत बुमराह  10 14 18.29
 मुस्तफिजुर रहमान 9 14 22.71
 हर्षल पटेल 10 14 24.14
 मथीशा पथिराना 6 13 13.00
 टी नटराजन 7 1319.38 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़