दलाई लामा ने जनरल रावत के निधन पर शोक जताया, कहा- जनरल रावत के दीर्घकालिक योगदान को सलाम

Dalai Lama condoles General Rawats death

दलाई लामा ने जनरल रावत के निधन पर शोक जताया है।वायु सेना ने बताया कि तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई।

धर्मशाला।तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने तमिलनाडु में हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया। वायु सेना ने बताया कि तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई।

इसे भी पढ़ें: हेलिकॉप्टर के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भोपाल से है नाता, 2 सप्ताह पहले 10 दिन के लिए आए थे भोपाल

दलाई लामा ने कहा, ‘‘मैं जनरल और उनके साथियों के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिजन के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश की सेवा में जनरल रावत के दीर्घकालिक योगदान को सलाम करता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़