Damoh: हिंदू छात्राओं को पहनाया गया हिजाब! CM Shivraj हुए नाराज, कहा- जांच के बाद सख्त कार्रवाई करेंगे

CM Shivraj
ANI
अंकित सिंह । Jun 1 2023 2:56PM

पूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दमोह के एक स्कूल का मामला मेरे संज्ञान में आया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी बेटी को कोई स्कूल बाध्य नहीं कर सकता कि वो कोई ऐसी चीज पहने जो उनकी परंपरा में नहीं है। मैंने जांच के आदेश दिए हैं।

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में विवाद खड़ा हो गया। दावा किया जा रहा है कि एक निजी स्कूल छात्रों को "हिजाब" पहनने के लिए मजबूर कर रहा है। इसके बाद मध्यप्रदेश सरकार पूरे मालमे को लेकर सख्त नजर आ रही है। फिलहाल राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। दमोह में गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल के एक पोस्टर के बाद आरोप लगाए गए थे, जिसमें हिंदू छात्रों सहित लड़कियों को "हिजाब जैसा दिखने वाला" हिजाब पहने हुए दिखाया गया था।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिवराज सरकार ने अभिनव पहल की

शिवराज ने क्या कहा

पूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दमोह के एक स्कूल का मामला मेरे संज्ञान में आया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी बेटी को कोई स्कूल बाध्य नहीं कर सकता कि वो कोई ऐसी चीज पहने जो उनकी परंपरा में नहीं है। मैंने जांच के आदेश दिए हैं। शिवराज ने कहा कि जांच के बाद तथ्यों के आधार पर हम कार्रवाई करेंगे। वहीं, प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि दमोह में गंगा जमुना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं को स्वावलंबी बनाकर मध्य प्रदेश सरकार ने अन्य राज्यों को दिखाई है नई राह

हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन 

इस बीच, हिंदू संगठनों ने जिला कलेक्टर के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि स्कूल हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मजबूर कर रहा है। हिंदू संगठनों ने स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा कि धर्मांतरण के आरोप के बारे में पहले जांच की गई थी लेकिन यह सच नहीं पाया गया था। उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए एक ट्वीट भी किया कि आरोप में कोई दम नहीं है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने एक ट्वीट में कहा कि मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक स्कूल में "हिंदू और अन्य गैर-मुस्लिम लड़कियों को बुर्का और हिजाब पहनने के लिए मजबूर करने" की शिकायत मिली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़