दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख़ों का ऐलान, चुनाव आयोग करेगा कॉन्फ्रेंस

election

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए तारीखों की बुधवार को घोषणा की जाएगी।पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘एमसीडी चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा आज शाम पांच बजे की जाएगी। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।’’ आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग शहर के तीन नगर निगमों के चुनाव की तारीखों की बुधवार को घोषणा करेगा। नगर निकाय चुनाव इस साल अप्रैल में होने हैं। उत्तरी और दक्षिण दिल्ली नगर निगमों में 104-104 वार्ड हैं।

इसे भी पढ़ें: CM योगी ने यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं से की मुलाकात, कहा- भारत ही अपने नागरिकों को वापस लाने की कार्रवाई कर रहा

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘एमसीडी चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा आज शाम पांच बजे की जाएगी। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।’’ आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए भी वार्ड आरक्षित हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़