दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हुई कोरोना पॉजिटिव

DCW chief Swati Maliwal contracts Covid, says feeling terribly ill

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है।मालीवाल (37) ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘जमीनी स्तर पर इतना काम करने के बावजूद, अब तक कोविड-19 से बची हुई थी। ओमीक्रोन बहुत संक्रामक है। सभी लोग कृपया सावधानी बरतें।

नयी दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस संबंधी जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह ‘‘बहुत बीमार’’ महसूस कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली ने तोड़ा रिकॉर्ड, 13 साल बाद जनवरी में एक दिन में सर्वाधिक हुई बारिश

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। तेज बुखार के साथ बहुत बीमार महसूस कर रही हूं। खुद को पृथक कर लिया है। मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि वे अपनी आरटीपीसीआर जांच करवा लें।’’ मालीवाल (37) ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘जमीनी स्तर पर इतना काम करने के बावजूद, अब तक कोविड-19 से बची हुई थी। ओमीक्रोन बहुत संक्रामक है। सभी लोग कृपया सावधानी बरतें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़