सतना में दम्पति और उनके दो बच्चों के शव मिले, पुलिस ने शुरू की जांच

Dead bodies
creative common

महिला और उसके बच्चों के शव उनके किराए के घर में मिले, जबकि महिला के पति की लाश कोतवाली थाना क्षेत्र के नजीराबाद इलाके में रेल की पटरियों पर मिली।

मध्यप्रदेश के सतना शहर में एक महिला और उसके दो नाबालिग बच्चे बुधवार को अपने घर में मृत मिले, जबकि पति का शव रेल की पटरियों से बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने संवाददाताओं के बताया,‘‘पहली नजर में प्रतीत होता है कि महिला और उसके बच्चों की हत्या की गई है।’’

उन्होंने कहा कि मौतों का कारण स्पष्ट नहीं है और पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। गुप्ता ने बताया कि महिला और उसके बच्चों के शव उनके किराए के घर में मिले, जबकि महिला के पति की लाश कोतवाली थाना क्षेत्र के नजीराबाद इलाके में रेल की पटरियों पर मिली। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राकेश चौधरी (35), उनकी पत्नी संगीता (32) और इस दम्पति के छह और आठ साल की उम्र वाले दो बेटों के रूप में की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़