फोटो पत्रकार दानिश सिद्दिकी का मारा जाना पत्रकारिता के लिए बड़ा नुकसान : सिसोदिया

 Sisodia

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय फोटो पत्रकार एवं पुलित्जर पुरस्कार विजेता दानिश सिद्दिकी की अफगानिस्तान में मौत हो जाने पर शुक्रवार को शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह पत्रकारिता के लिए एक बड़ा नुकसान है।

नयी दिल्ली।  दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय फोटो पत्रकार एवं पुलित्जर पुरस्कार विजेता दानिश सिद्दिकी की अफगानिस्तान में मौत हो जाने पर शुक्रवार को शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह पत्रकारिता के लिए एक बड़ा नुकसान है। सिद्दिकी, अफगानिस्तान में अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच लड़ाई की कवरेज करने के दौरान मारे गये।

इसे भी पढ़ें: रायबरेली में गांधी परिवार को झटका, सोनिया की जगह स्मृति ईरानी बनीं 'दिशा' की अध्यक्ष

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘दानिश सिद्दिकी की मौत की खबर से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं। एक बहादुर और साहसी फोटो पत्रकार की अफगानिस्तान में कंधार के स्पिन बोलदाक जिले में झड़पों की कवरेज के दौरान ड्यूटी पर मौत हो गई। यह पत्रकारिता के लिए एक बड़ा नुकसान है। ’’ समाचार एजेंसी रॉयटर के फोटो पत्रकार सिद्दिकी कंधार में स्थिति की कवरेज कर रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़