बिजनौर में कर्ज में डूबे परिवार के जहर खाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हुई

poison
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार पुखराज पर छह लाख रुपये का कर्ज था जिसे लेकर देनदारों के दबाव से परिवार परेशान रहता था। जिलाधिकारी (डीएम) जसजीत कौर ने कहा कि मामले में जांच कराई जा रही है।

बिजनौर जिले के नूरपुर थाना इलाके में कर्ज में डूबे एक परिवार के जहर का सेवन करने से तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना नूरपुर के कंडेरा गांव में बुधवार रात पुखराज (46), उसकी पत्नी रमेशिया (41), बड़ी बेटी अनीता (19) और छोटी बेटी सुनीता (17) ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

उन्होंने बताया कि रमेशिया और अनीता की मौत हो गई, जबकि पुखराज और सुनीता को इलाज के लिए मेरठ भेजा गया। एसपी ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार रात को सुनीता की भी मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार पुखराज पर छह लाख रुपये का कर्ज था जिसे लेकर देनदारों के दबाव से परिवार परेशान रहता था। जिलाधिकारी (डीएम) जसजीत कौर ने कहा कि मामले में जांच कराई जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़