J&K के पुंछ में जवानों के बीच हुई झड़प में 2 शहीद, अन्य 2 जख्मी, सेना ने दिए जांच के आदेश !

सेना के एक सूत्र के हवाले से बताया कि तड़के सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर फायरिंग की यह घटना हुई। जिसमें 2 जवान शहीद हो गए। दरअसल, पहले एक जवान के शहीद होने की खबर थी लेकिन फिर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 हो गई।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के जवानों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। इस दौरान एक जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी। इस घटना में सेना के 2 जवान शहीद हो गए और अन्य 2 जवान जख्मी हो गए। जख्मी जवानों में फायरिंग करने वाला जवान भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुंछ के सुरनकोट स्थित 156 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन में तड़के सुबह फायरिंग की यह घटना हुई।
इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना के एक जवान ने अपने साथी की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटे अधिकारी
समाचार एजेंसी एएनआई ने सेना के एक सूत्र के हवाले से बताया कि तड़के सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर फायरिंग की यह घटना हुई। जिसमें 2 जवान शहीद हो गए। दरअसल, पहले एक जवान के शहीद होने की खबर थी लेकिन फिर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 हो गई। क्योंकि एक जवान ने अपने बैरक में 3 अन्य जवानों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद उस जवान ने अपने हथियार से खुद के पेट में भी गोली मार ली।
इसे भी पढ़ें: अमरनाथ में बाढ़ के बाद चला बचाव अभियान खत्म, कोई लापता नहीं: मनोज सिन्हा
आपको बता दें कि सेना ने फायरिंग की इस घटना को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। मामला पुंछ के सुरनकोट स्थित 156 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन का है। जहां पर 2 जवान शहीद हो गए। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा कि आखिर फायरिंग क्यों की गई ?
Death toll rises to 2 as one more soldier has lost his in Surankote fratricide case. The fratricide incident took place at 5:30 am today when 1 jawan fired at 3 other soldiers in his barrack & later shot himself in the stomach with his own weapon: Army sources
— ANI (@ANI) July 15, 2022
अन्य न्यूज़












