Pilibhit में भटककर आए हिरण को कुत्तों ने हमला कर घायल किया

deer
ANI

ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाकर हिरण को बचाने का प्रयास किया। लाल ने कहा कि सामाजिक वानिकी रेंज की टीम ने घायल हिरण का प्राथमिक निरीक्षण किया और उसे उपचार के लिए भेजा।

पीलीभीत के अभयपुर शाहगढ़ क्षेत्र में रविवार को जंगल से भटककर गांव में आए एक हिरण को आवारा कुत्तों ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद वन विभाग ने उसका उपचार कराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सामाजिक वानिकी रेंजर सोबरन लाल ने पत्रकारों को बताया कि रविवार को अपरान्ह तीन बजे घायल हिरण को उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि हिरण जंगल से भटककर गांव में पहुंचा था और कुत्तों के हमले में उसके शरीर पर गहरे घाव हो गए।

ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाकर हिरण को बचाने का प्रयास किया। लाल ने कहा कि सामाजिक वानिकी रेंज की टीम ने घायल हिरण का प्राथमिक निरीक्षण किया और उसे उपचार के लिए भेजा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़