रक्षा अटाचे ने लद्दाख में स्थिति को लेकर ‘संतोष’ व्यक्त किया: सेना

defence-attaches-expressed-satisfaction-over-situation-in-ladakh-army
[email protected] । Nov 17 2018 2:47PM

उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि रक्षा और सैन्य अटाचे ने एक ‘परिचय दौरे’ के तहत अक्टूबर में लद्दाख में चीन-भारत सीमा के अग्रिम इलाकों का दौरा किया था और वहां की स्थिति को लेकर संतोष व्यक्त किया था।

उधमपुर। उत्तरी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि रक्षा और सैन्य अटाचे ने एक ‘परिचय दौरे’ के तहत अक्टूबर में लद्दाख में चीन-भारत सीमा के अग्रिम इलाकों का दौरा किया था और वहां की स्थिति को लेकर संतोष व्यक्त किया था। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी-इन-सी) ने कहा कि भारत और चीन की सेनाएं दिसंबर में चीन में एक सैन्य अभ्यास करेंगी जो एक नियमित वार्षिक कार्यक्रम है। सिंह ने यहां कहा, ‘‘वे (रक्षा और सैन्य अटाचे) आए और लद्दाख में स्थिति देखी। इसके बाद उन्होंने स्थिति और राज्य सरकार एवं सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़