रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्य कमान के मुख्यालय का किया दौरा

defense-minister-rajnath-singh-visited-the-headquarters-of-the-central-command
[email protected] । Aug 23 2019 5:00PM

राजनाथ को रेजिमेंटल सेंटर में प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी गयी।बाद में वह बड़ा खाना में सैनिकों के साथ शामिल हुए। वहां उन्होंने लखनऊ में तैनात जवानों से खुलकर बातचीत की।

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को मध्य कमान के मुख्यालय गये। राजनाथ 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर भी गये और स्मृतिका पर शहीदों को पुष्प अर्पित किये। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सिंह को मध्य कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्ण ने परिचालनगत एवं प्रशासनिक मसलों से अवगत कराया।विज्ञप्ति में कहा गया कि रक्षा मंत्री ने जवानों और पूर्व सैनिकों के कल्याण और प्रशासन को लेकर मध्य कमान के प्रयासों की सराहना की।

इसे भी पढ़ें: मानवाधिकार मुद्दों पर अनुभाग बनाने समेत सेना में पहले चरण के सुधारों को रक्षा मंत्री ने मंजूरी दी

राजनाथ को रेजिमेंटल सेंटर में प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी गयी।बाद में वह  बड़ा खाना  में सैनिकों के साथ शामिल हुए। वहां उन्होंने लखनऊ में तैनात जवानों से खुलकर बातचीत की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़