विदेश मंत्री जयशंकर से मिला संजय झा के नेतृत्व वाला डेलिगेशन, पांच देशों की यात्रा के बारे में दिया फीडबैक

संजय झा ने इस मुलाकात के बाद कहा कि हमने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और उन्हें अपनी पांच देशों की यात्रा के बारे में फीडबैक दिया। हमने पांच देशों की अपनी यात्रा के दौरान के अपने अनुभव उनके साथ साझा किए।
जेडी(यू) सांसद संजय झा के नेतृत्व में जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। संजय झा ने इस मुलाकात के बाद कहा कि हमने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और उन्हें अपनी पांच देशों की यात्रा के बारे में फीडबैक दिया। हमने पांच देशों की अपनी यात्रा के दौरान के अपने अनुभव उनके साथ साझा किए। पांच देशों की अपनी यात्रा के दौरान हमने तथ्यों के साथ पूरी स्थिति बताई और उन्हें बताया कि भारत में चार दशकों से सीमा पार आतंकवाद हो रहा है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में जब राहुल गांधी के सरेंडर वाले बयान पर पूछा गया सवाल? शशि थरूर पहले मुस्कुराए, फिर दिया तगड़ा जवाब
संजय झा ने कहा कि हमने जिन देशों का दौरा किया, वहां सबसे बड़ी सराहना यह थी कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी दलों के प्रतिनिधिमंडल भेजे। उन्होंने सराहना की कि पूरे देश ने एक स्वर में बात की, सिवाय उनके (कांग्रेस के)... उन्हें (कांग्रेस को) ईमानदारी से आकलन करना चाहिए कि वे जो भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं, वह राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में है या उसके खिलाफ है। पूर्व राजनयिकों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के लगभग 50 सदस्य पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य संघर्ष को लेकर भारत के रुख से अवगत कराने के लिए 33 देशों की राजधानियों और यूरोपीय संघ (ईयू) की अपनी यात्राओं के अंतिम चरण में हैं।
इसे भी पढ़ें: सुंदर पिचाई, काश पटेल, सत्य नाडेला...भारतवंशियों का नाम लेकर तेजस्वी सूर्या ने पाकिस्तान को कैसे दिखाया आईना
भारत ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति से विभिन्न देशों को अवगत कराया है और यह स्पष्ट किया है कि अगर उसकी धरती पर आतंकवादी हमले होते हैं तो वह आतंकवादियों और उन्हें प्रायोजित करने वालों को दंडित करना जारी रखेगा। प्रतिनिधिमंडल वापस आने पर सरकार को अपने राजनयिक मिशनों की मुख्य बातें बताएंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, कांग्रेस के शशि थरूर, द्रमुक की कनिमोई, राकांपा (एसपी) की सुप्रिया सुले, जद(यू) के संजय झा और शिवसेना के श्रीकांत शिंदे विभिन्न देशों के दौरे पर भेजे गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़











