केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयुक्त से की मुलाकात, व्यापक और गंभीर मुद्दा बताया

Election Commissioner
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 22 2024 5:48PM

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति करार दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन एक प्रभावी गठबंधन है।

चुनाव आयोग के सामने विपक्षी दलों के नेता ने शिकायत की है। विपक्षी नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र जानबूझकर लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया गया कि सरकार राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ये बहुत ही व्यापक और गंभीर मुद्दा है। 

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal arrest live updates: राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी, अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर फैसला सुरक्षित

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि यह घटना देर रात (दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी) की है। लगभग हर विपक्षी दल यहां है। हमने चुनाव आयोग के साथ विस्तृत चर्चा की है। यह किसी व्यक्ति या किसी पार्टी के बारे में नहीं है बल्कि यह संविधान की मूल संरचना से संबंधित है। हमने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने को कहा। आजाद भारत के 75 साल के इतिहास में पहली बार किसी मौजूदा सीएम को गिरफ्तार किया गया है। सबसे पुरानी और सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। हमने विपक्षी नेताओं के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग के सबूत दिए हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति करार दिया। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन एक प्रभावी गठबंधन है। यह स्पष्ट है कि हमें जनादेश मिलने जा रहा है और इसीलिए उन्होंने पहले झारखंड के सीएम और फिर दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम और अधिक एकजुट होकर लड़ेंगे। हम जानते हैं कि ऐसा क्यों किया जा रहा है, यह एक साजिश है और हमें (भारत गठबंधन) को पटरी से उतारने का प्रयास है।

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrest| दिल्ली के सीएम की नेटवर्थ के बारे में जानें, खुद को आम आदमी बताने वाले के पास है करोड़ों की संपत्ति

ईडी ने गुरुवार रात केजरीवाल को उनके आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार दोपहर उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। मौजूदा मामले में यह सबसे हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी है। केजरीवाल ने ऐसे सभी आरोपों से इनकार किया है और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर "गंदी राजनीति" खेलने का आरोप लगाया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़