Delhi: शाहबाद डेयरी में कुख्यात अपराधी ने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला किया, गिरफ्तार

stabbed
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के दौरान उसके पास से एक चाकू और एक तमंचा बरामद हुआ। दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार को एक कुख्यात अपराधी ने चाकू से हमला कर दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब दिल्ली पुलिस की एक टीम गुप्त सूचना पर कुख्यात अपराधी रवि को पकड़ने गई थी।

इसने कहा कि रवि ने कांस्टेबल नीरज और हेड कांस्टेबल कुलदीप पर चाकू से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायल होने के बावजूद दोनों पुलिसकर्मियों ने बहादुरी से मुकाबला किया और हमलावर को काबू कर लिया।

अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के दौरान उसके पास से एक चाकू और एक तमंचा बरामद हुआ। दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़