दिल्ली सरकार के स्कूली शिक्षा स्तर में तेजी से आ रही गिरावट, भाजपा ने सिसोदिया को दी बहस की चुनौती

Manish Sisodia

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना और पूजा सुरी ने कहा कि सिसोदिया और उनकी पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों को वहां स्कूलों की दशा पर बहस के लिए चुनौती दे रहे हैं, जबकि दिल्ली में शिक्षा के स्तर में ‘‘कमी’’ आ रही है।

नयी दिल्ली। भाजपा की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आप नेताओं पर आरोप लगाया कि जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं वहां वे ‘‘राजनीतिक पर्यटन’’ कर रहे हैं और उन्हें चुनौती दी कि अरविंद केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल पर बहस करें। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना और पूजा सुरी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सिसोदिया और उनकी पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों को वहां स्कूलों की दशा पर बहस के लिए चुनौती दे रहे हैं, जबकि दिल्ली में शिक्षा के स्तर में ‘‘कमी’’ आ रही है। 

इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया का आरोप, उत्तराखंड सरकार के पास गिनाने के लिए काम नहीं 

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के स्कूली शिक्षा स्तर में तेजी से गिरावट आ रही है और राजनीतिक पर्यटन करने के बजाए केजरीवाल सरकार को इसमें सुधार पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’’ सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिले जवाबों का हवाला देते हुए खुराना ने कहा कि दिल्ली में 2015 में आप के सत्ता में आने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी स्कूलों की संख्या नहीं बढ़ी है। उन्होंने आरोप लगाए कि आप सरकार दावा करती है कि महामारी के दौरान सभी स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि केवल 30 से 40 फीसदी छात्र ही ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़